अपनी समस्या लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं की समस्या सुन बेढम ने दिए अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

0
84

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम की जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएँ रखीं। मंत्री बेढम ने कई प्रकरणों का तत्काल समाधान कराया तथा अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस जनसुनवाई में भरतपुर जिले के मैनापुरा–भुसावर के पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस कार्यकर्ता श्री सतीश पांडे भी अपनी समस्या लेकर पहुँचे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उनकी किसी ने नहीं सुनी, लेकिन उन्हें माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर पूरा भरोसा है। मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने उनके प्रकरण पर भी अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

गृह राज्य मंत्री बेढम ने कहा कि भजनलाल सरकार की कार्यशैली जनता-केंद्रित और समाधान-आधारित है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि हर नागरिक की समस्या सुनी जाए और उसका त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करना हमारा संकल्प है और यही भाजपा का मूल सिद्धांत है।

पेपर लीक, एसआईआर एवं अन्य मामलों पर बोलते हुए मंत्री बेढम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय की गंभीर अनियमितताओं का अब खुलासा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here