वांडरऑन को सीरीज ए राउंड में 54 करोड़ फंड हासिल करने में सफलता मिली

0
85

नई दिल्ली। वांडरऑन तेजी से लोकप्रिय होता भारत का एक्सपीरिएंशियल ट्रैवल ब्रांड है, जिसे जेन जी और मिलेनियल ट्रैवलर्स खासा पसंद करते हैं। यह डीएसजी पार्टनर्स और सीएएएफ से सीरीज ए राउंड में 54 करोड़ फंड हासिल करने में सफल रहा है। यह देश में किसी ट्रैवल और एक्सपीरिएंस कंपनी द्वारा हासिल सर्वाधिक संस्थागत फंड में से एक है। उल्लेखनीय है कि कंपनी बूटस्ट्रैप मॉडल पर पहले ही 100 करोड़$ का बिज़नेस कर दर्ज कर चुकी है। कोविड के बाद के दौर में कंपनी का कारोबार साल-दर-साल दोगुना हो गया था। कंपनी नई पूंजी के साथ कारोबार फैलाने के अगले दौर में पहंुच गई है।

तेजी से बढ़ते इस रुझान पर बात करते हुए वांडरऑन के सीईओ गोविंद गौर ने कहा, ‘‘आज ट्रैवल का व्यापक अर्थ है। लोग ऐसे ट्रिप चाहते हैं जहाँ वे समान सोच के ट्रैवलर्स से मिल सकें और खुद को सार्थक अनुभव का हिस्सा मानें। हम ने इसी विश्वास के साथ वांडरऑन बनाया है। यह फंड मिलने से हमारे लिए डेस्टिनेशन, प्रोडक्ट इनोवेशन और टेक्नोलॉजी पर तेज़ी से काम करना आसान होगा। साथ ही हम जो भी करेंगे उसके केंद्र में एक बेहतर ट्रैवलर एक्सपीरियंस होगा।’’

गोविंद ने यह भी कहा, ‘‘हमें अपनी डिजिटल क्षमताएं बढ़ाते हुए देश भर के ट्रैवलर्स तक पहुँचना है। लोगों को बिना किसी परेशानी आदि से अंत तक यात्रा का आनंद देना है। भारत का आउटबाउंड ट्रैवल मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है। वांडरऑन इस बदलाव से उत्साहित है और भारतीय ट्रैवलर्स की नई पीढ़ी को उनकी उम्मीद के अनुसार सेवाएं देने के लिए अपना ग्लोबल पोर्टफोलियो बढ़ा रहा है।’’

वांडरऑन अब तक 1 लाख से अधिक ट्रैवलर्स को 40$ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन ट्रैवेल का आनंद दे चुका है। इनमें बड़ी तादाद में रिपीट कस्टमर्स भी हैं, जो शेयर्ड एक्सपीरियंस कम्युनिटी में किसी ट्रैवल कंपनी के विकास का प्रमाण है। वांडरऑन ब्रांड के पीछे की कहानी की यही सोच है। इसका गठन एनआईटी कुरुक्षेत्र के इंजीनियरों के एक ग्रुप ने किया, जो खुद ट्रैवल के ज़रिए जुड़े थे।

इसे बनाने के पीछे मंशा ट्रैवेल का असली आनंद देने, इसे सोशल, एक्सपीरियंस प्रधान बनाने की है। ट्रैवेल का खास अनुभव देना है जिसमें मुश्किलें नहीं हों, और अपनापन भरपूर हो। इसकी शुरुआत वीकेंड गेटअवे से हुई। यह बढ़ कर आज चुनिंदा ग्लोबल एक्सपीरियंस तक पहंुच गया है। इसमें यूरोपियन समर रूट और नॉर्दर्न लाइट्स एक्सपीडिशन से लेकर फॉर्मूला 1 ट्रैवल एक्सपीरियंस तक और फिर लंबी दूरी की एडवेंचर ट्रिप तक उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here