जयपुर। एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर ने कैंसर सर्जरी के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 49 वर्षीय महिला मरीज की दाहिनी जांघ से 40×40 सेंटीमीटर आकार और 8.5 किलोग्राम वजन का विशाल लिपोसारकोमा सफलतापूर्वक निकाल लिया। यह अब तक रिपोर्ट किए गए जांघ के सबसे बड़े सॉफ्ट टिश्यू सारकोमा में से एक माना जा रहा है।
सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. निखिल मेहता के नेतृत्व में टीम के सदस्यों डॉ. कपिल शर्मा, ओ.पी. जाट और मनोज बंसल ने यह जटिल सर्जरी की। मरीज पिछले 8 वर्षों से इस समस्या से जूझ रही थी और ट्यूमर के अत्यधिक बढ़ जाने से चलना-फिरना तक मुश्किल हो गया था।
जांच में सामने आया कि ट्यूमर अत्यधिक रक्त संचारित था और प्रमुख नसों व रक्त वाहिकाओं के बेहद करीब स्थित था, जिससे सर्जरी चुनौतीपूर्ण हो गई थी। बावजूद इसके, विशेषज्ञ टीम ने सावधानीपूर्वक ऑपरेशन कर ट्यूमर को पूरी तरह निकाल दिया।
एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर के डायरेक्टर–ऑन्कोलॉजी डॉ. नरेश सोमानी ने बताया कि एडवांस तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के कारण ऐसे जटिल मामलों का भी सफल इलाज संभव हो पा रहा है।
डॉ. निखिल मेहता ने कहा कि समय पर सही योजना और टीमवर्क से मरीज को दोबारा चलने योग्य बनाया जा सका। सर्जरी के बाद मरीज में तेजी से सुधार हुआ और तीसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह मामला समय पर जांच और अनुभवी कैंसर सेंटर की भूमिका को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।




















