जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.12 ग्राम अवैध स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त एक आईफोन-16 प्रो जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन तथा विशेष पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर खनिया बंधा गोनेर रोड क्षेत्र से आरोपी रोहित सांसी (22) निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से 6.12 ग्राम अवैध स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त एक आईफोन-16 प्रो भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की आपूर्ति से जुड़े नेटवर्क और अन्य तस्करों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।




















