जयपुर। चाकसू थाना इलाके में विवाहिता केा इंस्टाग्राम पर अनजान युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। अनजान युवक ने विवाहिता को झांसे में लेकर अकेले में मिलने बुलाया और डरा -धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज कराया था कि आरोपी युवक से उसकी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनो एक -दूसरे को मैसेज करने लगे। आरोपी इस्टाग्राम फ्रेंड ने पीड़िता को मिलने का झांसा देकर जयपुर बुलाया और उसके अकेलपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। गुस्साए परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी इस्टाग्राम दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया।




















