जयपुर। सदर थाना इलाके में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से गोलगप्पे का ठेला लेकर घर लौट रहे पिता-पुत्र हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, लेकिन राहगीरों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसा बनीपार्क क्षेत्र में कबीर मार्ग पर बुधवार रात को हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया गया। थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि राधाकृष्ण कॉलोनी, निवारू लिंक रोड निवासी हनुमान अपने बेटे अमित के साथ गोलगप्पे का ठेला लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने ठेले को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में हनुमान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अमित को भी चोटें आईं। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हनुमान को मृत घोषित कर दिया। घायल अमित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दुर्घटना थाना (पश्चिम) प्रभारी रामकृपाल मीणा ने बताया कि टक्कर के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। चालक मौके पर वाहन छोड़कर पैदल भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों और वाहन चालकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हनुमान कलेक्ट्रेट के पास गोलगप्पे का ठेला लगाते थे और बुधवार रात बेटे के साथ घर लौट रहे थे। सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




















