बसंत पंचमी पर आज होगा जयपुर में धार्मिक उल्लास

0
36

जयपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को गुलाबी नगरी जयपुर में धर्म, भक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर श्री शुक सम्प्रदाय पीठ का स्थापना दिवस एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा–आराधना श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी।

श्री शुक सम्प्रदाय पीठ की ओर से आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज दरिबा पान सुभाष चौक में शुक्रवार अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक बसंत पंचमी महोत्सव एवं पीठ स्थापना दिवस समारोह आयोजित होगा। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि प्रातःकाल ठाकुर श्री की नित्य सेवा–पूजन के साथ गुरु आचार्य सरकार की पादुका (खड़ाऊँ) का विशेष पूजन किया जाएगा। इस दौरान इत्र–फुलेल, केसर–चंदन अर्पित कर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा तथा केसरिया खीर का भोग लगाया जाएगा।

शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में वैष्णव महानुभावों द्वारा राग बसंत में पदावलियों का गायन होगा। आचार्य महाप्रभु द्वारा रचित वाणियों, ललित कला से जुड़े वाद्य–साजों का पूजन किया जाएगा। निकुंज परिसर को पीले व केसरिया पुष्पों से सजाया जाएगा तथा पीठ स्थापना के उपलक्ष्य में ध्वजा पूजन भी होगा।

वहीं दूसरी ओर आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में भी बसंत पंचमी महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। यहां प्रातः 6.30 बजे विद्या की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा होगी। केसर तिलक, पीले पुष्प, पीले व्यंजन अर्पित कर आराधना की जाएगी। पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के सान्निध्य में संत मंडल, विद्यार्थी वर्ग एवं गुरु प्रेमी पूजा में सम्मिलित होंगे।

पूजन के उपरांत विद्यार्थियों को गुरु महाराज द्वारा सरस्वती अभिमंत्रित पेंसिल व कलम उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। प्रातः 7 से 8.30 बजे भजन–संकीर्तन तथा उसके बाद गुरु महाराज की अमोलक वाणी में सत्संग का आयोजन होगा। मंदिर परिसर, समाधि स्थल एवं विभिन्न विग्रहों का पीली पोशाक और पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा। सायंकाल 5.30 बजे पुनः मां सरस्वती की विशेष पूजा संपन्न होगी।

बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर जयपुर में आयोजित ये दोनों आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, सांस्कृतिक सौंदर्य और भक्ति रस से सराबोर अनुभव प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here