राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जवाहर कला केन्द्र में आज होगा राज्य स्तरीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन

0
53

जयपुर। 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता एवं सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को जवाहर कला केन्द्र जयपुर में राज्य स्तरीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

यह कार्यशाला प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जवाहर कला केन्द्र के ओपन एयर थिएटर में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न वर्गों के युवा कलाकारों को मतदान के महत्व, लोकतंत्र की मजबूती एवं नागरिक सहभागिता जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना एवं उन्हें जिम्मेदार मतदाता के रूप में प्रेरित करना है। चित्रकला कार्यशाला इसी दिशा में एक रचनात्मक पहल है, जिससे युवा पीढ़ी कला के माध्यम से लोकतांत्रिक चेतना को अभिव्यक्त कर सकेगी।

कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं तथा जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर द्वारा जवाहर कला केन्द्र प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि आयोजन सुचारु एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here