एयू जयपुर मैराथन एक फरवरी को : टी-शर्ट,मेडल और 7 फीट ऊँची रनिंग ट्रॉफी हुई लॉन्च

0
66
AU Jaipur Marathon on February 1st.
AU Jaipur Marathon on February 1st.

जयपुर। हर साल की तरह इस बार भी जयपुर दौड़ते कदमों का उत्सव मनाने जा रहा है। संस्कृति युवा संस्था, वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और राजस्थान टूरिज्म के सहयोग से आयोजित एयू जयपुर मैराथन के 17वें संस्करण ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है और एयू जयपुर मैराथन दौड एक फरवरी को आयोजित होगी। इसी उत्साह के साथ मैराथन के टी-शर्ट, मेडल लॉन्च और ट्रॉफी लॉन्च किए गए। इस मौके पर मिस राजस्थान की ब्यूटी पेजेंट्स द्वारा धावकों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन की गई स्टाइलिश टी-शर्ट का अनावरण किया गया, जिसने खिलाड़ियों और युवाओं में जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह भर दिया।

मैराथन की टीशर्ट और ट्रॉफी जयपुर सांसद मंजू शर्मा द्वारा लॉन्च की गई, जहां संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन हेड सुमित शर्मा, आवास फाइनेंस के सीएफओ घनश्याम रावत, आईएनए सोलर के एमडी विकास जैन, जयपुर की पूर्व, महापौर ज्योति खंडेलवाल, जयपुर के निवर्तमान उपमहापौर पुनीत कर्णावट, आइपीएस ज्योति सतीजा, एनएवी इंडिया के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, संस्कृति युवा संस्था के पैट्रन एचसी गणेशिया, जयपुर रनर्स क्लब के सह संस्थापक रवि गोयनका और प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया, मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

टीशर्ट लॉन्च मिस फ़्यूज़न इंडिया 2025 अदिति शर्मा, मिस राजस्थान 2025 फर्स्ट रनर अप मीनाक्षी छापोला, मिस ओरिएंट टूरिज़्म इंडिया औरा विरमानी 2026, मिसेज़ राजस्थान 2025 निधि शर्मा, मिस ग्लोब इंडिया रनर अप गौरवंवी शर्मा, मिस ओशन इंडिया रनर अप इशिता सामोदिया, मिसेज़ राजस्थान 2025 फर्स्ट रनर अप ललिता नेहरा, मिस फ़्यूज़न इंडिया रनर अप, रवीना सैनी तथा मिस राजस्थान फ़ाइनलिस्ट सिमरन कर्णावट, रौनक चौधरी और पियूषी योगी द्वारा किया गया।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने बताया कि एयू जयपुर मैराथन के 17वें संस्करण में इस साल खास तौर पर डिज़ाइन की गई नई टी-शर्ट और मेडल लॉन्च किए गए हैं, जो हर धावक की मेहनत और उपलब्धि का प्रतीक हैं। साथ ही परंपरा के रूप में 7 फीट ऊँची रनिंग ट्रॉफी भी पेश की गई है, जो हर साल विजेता से विजेता तक पहुंचेगी।

एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने कहा कि एयू जयपुर मैराथन सिर्फ़ एक दौड़ नहीं, एक जनआंदोलन है। इस बार अलग-अलग कैटेगरीज़ में लाखों लोग हिस्सा लेने जा रहे हैं। हर साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट किया जाएगा क्योंकि यहाँ हर कदम इतिहास बनाता है।

मैराथन को सफल बनाने की कड़ी में 25 जनवरी को प्रोमो रन तथा 27 जनवरी को टॉर्च सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। एयू जयपुर मैराथन को एक यादगार अनुभव बनाने के लिए शहरभर में बूट कैंप्स का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ अनुभवी और प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागियों को फिटनेस, स्टैमिना और सही रनिंग टेक्नीक की ट्रेनिंग दी जा रही है। गौरतलब है कि एयू जयपुर मैराथन में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है और इच्छुक प्रतिभागी मैराथन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here