जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करणी विहार व झोटवाड़ा थाना क्षेत्रों से दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 09 ग्राम स्मैक व 98.61 ग्राम गांजा सहित 6 हजार 690 रुपए की नकद राशि बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित महिला तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन “क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी टीम ने पहली कार्रवाई करणी विहार थाना क्षेत्र में की है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेश विहार कॉलोनी हीरापुरा पावर हाउस के पास स्मैक तस्करी की जा रही है।
जिस पर पुलिस ने रजनी बाई (25 ) को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 ग्राम स्मैक, 2 हजार 690 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई झोटवाड़ा थाना क्षेत्र कमानी रोड झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में की है। पुलिस ने पिंकी सांसी पत्नी (33) को गिरफ्तार कर उसके पास से 98.61 ग्राम गांजा और 4 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की आपूर्ति से जुड़े नेटवर्क और अन्य तस्करों के संबंध में भी पूछताछ जारी है
जयपुर पुलिस ने आमजन से नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।




















