जयपुर। जयपुर दक्षिण पुलिस द्वारा संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से मानसरोवर सर्किल क्षेत्र में विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने कुल 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान एवं पुलिस आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार संगठित अपराध, चालान शुदा अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में ड्रोन टीम एवं डॉग स्क्वॉड की सहायता से मुहाना, मानसरोवर, शिप्रापथ,पत्रकार कॉलोनी और नारायण विहार थाना इलाके की कच्ची बस्तियों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। डोर-टू-डोर सर्वे कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई तथा मोबाइल चेकिंग के साथ विस्तृत पूछताछ की गई।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान में 18 आरोपी आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए है और साथ ही 15 आरोपी धारा 170 बीएनएस के तहत निरुद्ध किया है।
जिनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन खाली कारतूस ,299 पव्वे अवैध शराब एवं 25.5 लीटर शराब और एनडीपीएस एक्ट में स्मैक (2.18 ग्राम) एवं गांजा (484 ग्राम) की बरामदगी की है। इसके अतिरिक्त लंबे समय से फरार दो स्थायी वारंटी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर उन्हें निरुद्ध किया गया।
पुलिस उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।




















