जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में एक महिला ने पड़ोसी की ब्लेकमेलिंग से परेशान होकर रस्सी के फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। काफी देर तक जब महिला अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर धक्का देकर गेट खोला तो महिला रस्सी के फंदे से झूलती मिली।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर पड़ोसी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एएसआई नरेश कुमार ने बताया की सांगानेर की रहने वाली सुमन चौधरी (37) तरुछाया नगर निवासी ने वर्षीय पड़ोसी की ब्लेकमेलिंग से परेशान होकर रस्सी के फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को परिवार के सदस्य बाहर गए थे।
पीछे से दोपहर करीब 12 बजे महिला ने अपने कमरे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाया और उससे लटककर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजन घर पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। काफी प्रयास करने के बाद परिजनों ने धक्का देकर दरवाजा खोला। तो महिला लटकी हुई मिली।
परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाकर शव को फंदे से उतारा। मौके पर तलाशी के दौरान पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। वही इस मामले में 22 जनवरी को परिजनों ने पड़ोसी युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
आरोप है कि पड़ोसी युवक महिला को ब्लैकमेल कर रहा था तो आरोपी ने करीब 5 लाख से ज्यादा कैश और सोने के गहने भी हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















