बसंत पंचमी पर वाहनों की हुई जमकर खरीदारी

0
43

जयपुर। राजधानी जयपुर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दुपहिया व चौपहिया वाहनों की जमकर खरीदारी हुई। वाहनों की खरीदारी के चलते शोरुमों और मोती डूंगरी गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई। जेएलएन नए वाहनों की लंगी कतार लग गई। जिसके चलते कुछ समय के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई।

बताया जा रहा है कि मलमास समाप्त होने के बाद बसंत पंचमी ऐसा अवसर रहा जब एक ही दिन में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। इसमें लग्जरी कारों से लेकर मिड-सेगमेंट और टू-व्हीलर तक सभी कैटेगरी के वाहन शामिल रहे। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पर पूजा करवाने पहुंची गाड़ियों में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, मारुति सुजुकी जैसे ब्रांड्स के साथ बड़ी संख्या में टू-व्हीलर भी शामिल रहे।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए )के वाइस प्रेसिडेंट साईं गिरधर ने बताया कि फिलहाल टू व्हीलर और चौपहिया वाहनों की बिक्री के आंकडे बताना संभव नहीं है। बेचे हुए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा होने के बाद ही आंकड़े साफ नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के दिन जितनी गाड़ियों की एक ही दिन में डिलीवरी हुई है, वह अपने आप में रिकॉर्ड मानी जा सकती है।

मलमास के कारण करीब एक महीने तक लोग नए वाहन नहीं खरीदते, ऐसे में मलमास खत्म होने के बाद बसंत पंचमी सबसे बड़ा मुहूर्त बनता है, इसी वजह से इतनी ज्यादा बिक्री देखने को मिली है। उन्होने बताया कि सितम्बर में जीएसटी दरो में कमी की गई थी। जिसका सीधा असर वाहनों की कीमतों पर पड़ा। कई चौपहिया वाहनों की कीमतों में लाखों रुपए तक की कटौती देखने को मिली है।

जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है। हालांकी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अभी तक अपनी-अपनी गाड़ियों की कीमते नहीं बढ़ाई है। लेकिन आने वाले कुछ महीनों में वाहनों की कीमते बढ़ सकती है। इसी वजह से लोगों ने लग्जरी कारों से लेकर टू-व्हीलर तक जमकर खरीदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here