श्री अमरापुर स्थान में भक्तिभाव से मनाया गया बसंतोत्सव

0
29

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की उपासना का दिन बसंत पंचमी महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसके अंतर्गत प्रातः साढ़े 6 बजे मां सरस्वती देवी एवं सदगुरु टेऊँराम महाराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर केसर कुँगू तिलक,पीले पुष्पों, पीले व्यंजन खीर, पीले मीठे चावल, पीले लडडू आदि नैवेद्य अर्पित किए गए।

पूज्य गुरुवर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज पूज्य संत मंडल, विद्यार्थी वर्ग, गुरु प्रेमी विशेष पूजा में शामिल हुए। पूजन के उपरांत विद्यार्थी वर्ग को गुरु महाराज द्वारा उपहार स्वरूप सरस्वती अभिमंत्रित पेंसिल एवं कलम दी गई। बसंत पंचमी के पावन दिवस पर पूजा अर्चना के उपरांत 7 से साढ़े 8 बजे प्रार्थना भजन संकीर्तन, साढ़े 8 से गुरु ईच्छा तक गुरू महाराज की अमोलक वाणी में सत्संग का रसपान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here