जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। श्री खोले के हनुमान परिसर स्थित वेद विद्यालय में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री न र व र आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि वेद विद्यालय के बटुकों (विद्यार्थी) ने मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी पर्व मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती मां के श्लोकों का सामूहिक उच्चारण किया। जिसमें सैकड़ो छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।




















