GHWF जयपुर में लोकल टू ग्लोबल थीम के साथ नए बेंचमार्क स्थापित करेगा

0
27

जयपुर। ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल (जीएचडब्लूएफ) का 5वां एडिशन 28 फरवरी और 1 मार्च को जयपुर के प्रतिष्ठित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है। यह एडिशन लोकल टू ग्लोबल की थीम के साथ बड़ा बेहतर और ज़्यादा प्रभावशाली होगा।

जीएचडब्लूएफ के फाउंडर और सीईओ हिम्मत सिंह ने इस इवेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि जीएचडब्लूएफ का आयोजन जयपुर के लिए एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि पहली बार अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर और हेल्थकेयर एक्सपर्ट इस साल एक इवेंट में हिस्सा लेने आ रहे हैं। यह एडिशन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मेडिकल प्रोफेशनल्स के बीच नॉलेज एक्सचेंज को बढ़ावा देकर जयपुर को ग्लोबल हेल्थकेयर मैप पर लाने में मदद करेगा।

जीएचडब्लूएफ के को-फाउंडर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस साल जीएचडब्लूएफ में पांच नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रख रहा गया है। पहला,इंश्योर इंडिया कॉन्क्लेव जिसमें देश भर से 3 हजार से ज़्यादा इंश्योरेंस एडवाइजर एक छत के नीचे इकट्ठा होने की उम्मीद है। दूसरा हार्ट्स एंड माइंड्स कॉन्क्लेव जिसमें ऑर्गन डोनेशन प्लेज ड्राइव शामिल है।

तीसरा रिकॉर्ड कॉर्पोरेट वेलनेस और बीएलएस इनिशिएटिव है जिसमें 100 से ज़्यादा कॉर्पोरेट वर्क-लाइफ बैलेंस, कॉर्पोरेट स्ट्रेस मैनेजमेंट पर एक सेशन में हिस्सा लेंगे और बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) ट्रेनिंग लेंगे। चौथा सबसे ज़्यादा सीनियर सिटीजन जो एक अनोखी पहल है।

जिसमें हेल्दी एजिंग और प्रिवेंटिव केयर को बढ़ावा देने के लिए एक छत के नीचे सीनियर सिटीजन का अब तक का सबसे बड़ा जमावड़ा होगा और पांचवां शक्ति संवाद – महिला स्वास्थ्य वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसमें महिलाओं पर केंद्रित एक दमदार कॉन्क्लेव होगा जिसमें 1 हजार से ज़्यादा महिलाएं स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य, प्रिवेंटिव केयर और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करेंगी। इस फेस्टिवल के समापन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा की मौजूदगी में अस्पतालों, स्पॉन्सर और योगदानकर्ताओं को पुरस्कार और सम्मान दिया जाएंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here