जयपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रशासन एवं यातायात) योगेश दाधीच ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और मतदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने तथा आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।




















