ब्रह्मपुरी फायरिंग मामला: बदमाशों की मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
31

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 जनवरी को हुई फायरिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में सहयोग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुख्य बदमाशों को अपनी मोटरसाइकिल और रुपये देकर वारदात व फरारी में मदद की थी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी 2026 को परिवादी रतन लाल कोली महावर (63) निवासी गांगापोल ब्रह्मपुरी ने मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित रवि मेहरा अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से परिवादी के घर के बाहर आया और जान से मारने की नीयत से उसके बबलू पर गोली चला दी।

गोली बबलू की जांघ में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना ब्रह्मपुरी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस व डीएसटी जयपुर उत्तर की संयुक्त विशेष टीमें गठित की गईं।

टीम ने तकनीकी सहायता और सूचनाओं के आधार पर जांच में सामने आया कि वारदात में रवि मेहरा व राहुल टांरटिया शामिल थे। जबकि इनके सहयोगी विकास प्रजापत ने अपनी मोटरसाइकिल और रुपये देकर बदमाशों को सहयोग किया। संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए विकास प्रजापत(25) निवासी नाहरगढ़ रोड जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि मेहरा और राहुल टांरटिया पर 10-10 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। इधर मुख्य आरोपी रवि मेहरा के गांगा पोल स्थित मकान के अवैध निर्माण को नगर निगम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से 23 जनवरी 2026 को ध्वस्त कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here