जयपुर। लाल कोठी थाना क्षेत्र स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में बंद बंदियों के बीच आपसी विवाद का मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद विचाराधीन बंदियों ने एक दंडित बंदी के साथ मारपीट कर दी। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई किशन सिंह के अनुसार जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी जनक राज सिंह (46) की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जेल के वार्ड नंबर-11 की सेल नंबर-2 में बंद मालवीय नगर के मांडल टाउन निवासी दंडित बंदी शशी भारती के साथ मारपीट की गई।
घटना 18 जनवरी की है। दंडित बंदी शशी भारती की वार्ड में बंद विचाराधीन बंदी पुनीत और नरेन्द्र से किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और झगड़े का रूप ले लिया। इस दौरान पुनीत और नरेन्द्र ने मिलकर शशी भारती के साथ मारपीट कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बंदियों को अलग किया और स्थिति पर काबू पाया। इसके बाद दंडित बंदी शशी भारती ने दोनों विचाराधीन बंदियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जेल प्रशासन को शिकायत दी। जेल प्रशासन की ओर से थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















