रोहित गोदारा गैंग के नाम पर स्कूल संचालक से मांगी दस लाख की रंगदारी

0
57
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। सदर थाना इलाके में कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के नाम पर एक निजी स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल नहीं उठाने पर पीड़ित को वॉइस मैसेज भेजकर दस लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार सदर क्षेत्र निवासी निजी स्कूल संचालक के मोबाइल पर उस समय इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया, जब वह स्कूल के विद्यार्थियों के साथ पिकनिक पर गया हुआ था। विदेशी नंबर देखकर पीड़ित ने कॉल को नजरअंदाज कर दिया और बाद में उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।

इसके बाद वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजा गया।जिसे सुनने पर रंगदारी की धमकी का खुलासा हुआ। वॉइस मैसेज में खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताते हुए कहा गया कि मोबाइल नंबर ब्लॉक कर क्या समझ रहा है, दस लाख रुपए दे दे,नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

इस धमकी भरा वॉइस मैसेज मिलने के बाद स्कूल संचालक ने सदर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। धमकी देने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। आईपी एड्रेस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपित तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here