15 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त कर किया तस्कर गिरफ्तार

0
35

जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ट्रैप गैंग के पुराने मामले का भी खुलासा किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजय नैन ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त विनय कुमार डी.एच. के नेतृत्व में थानाधिकारी मुनिंदर सिंह की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने साबरिया मोड़ स्थित बाबूलाल सैन की दुकान के पीछे खाली मैदान में दबिश देकर गांजे की तस्करी कर रहे आरोपी सूरज प्रजापत (33) निवासी कानोता को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल 15 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है। पुलिस गांजे की आपूर्ति के स्रोत एवं तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एक ऐसे गिरोह से भी जुड़ा है, जो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती करता था। गिरोह सरकारी कर्मचारी या धनाढ्य व्यक्तियों को निशाना बनाता, प्रेमजाल में फंसाकर सुनसान मकान में बुलाता और वहां मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देता था। इस संबंध में पूर्व में 14 अप्रैल 2025 को पीड़ित राजेश कुमार गौड़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

जिसमें उसे इंस्टाग्राम के जरिए फंसाकर बंधक बनाकर मारपीट करने और एक लाख रुपये व लैपटॉप लूटने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में ओमप्रकाश योगी उर्फ विक्की (25) एवं कुमारी अंशु जायसवाल (21) को पूर्व गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं।

इस कार्रवाई में कानोता थाना पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं साइबर माध्यम से होने वाले अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here