फूलों के श्रृंगार और महाआरती के साथ मनोकामेश्वर शिव मंदिर में नंदी प्रतिष्ठा का आयोजन

0
39

जयपुर। शहर के घाट गेट स्थित मनोकामेश्वर शिव मंदिर में श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार की ओर से नंदी की मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में धार्मिक वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम के तहत भगवान भोलेनाथ का आकर्षक फूलों से श्रृंगार किया गया और महाआरती का आयोजन हुआ। मूर्ति प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर परिसर में हवन-पूजन संपन्न हुआ।जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर देश-प्रदेश में सुख,शांति और समृद्धि की कामना की।

आयोजन में पूर्व महापौर कुसुम यादव एवं अजय यादव ने शिरकत कर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की और हवन में आहुतियां अर्पित कीं। इस दौरान कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन कराया गया तथा उन्हें उपहार देकर आशीर्वाद लिया गया। भगवान भोलेनाथ को विविध व्यंजनों का भोग अर्पित कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।

श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार के अध्यक्ष राजकुमार पलडिया ने बताया कि यह आयोजन समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया। समारोह में स्वागत मंत्री मनीष अग्रवाल,बाबूलाल जांगिड़,कन्हैया लाल साहू,केहर सिंह,सचिव कैलाश सिंह शेर गडिया,पूर्व कोषाध्यक्ष मन्नालाल सोनगरा,कमल नायक,महेश परेवा एवं यशपाल सिंह सहित मंडल परिवार के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। नंदी की मूर्ति प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विनय महाराज एवं पंडित राजकुमार के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here