जयपुर । गणतंत्र दिवस 2026 के पावन पर्व पर पुलिस मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले जांबाजों को उनके साहस और समर्पण का फल मिलेगा। महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा सोमवार सुबह पुलिस मुख्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और पुलिस बेड़े के 45 होनहारों को सम्मानित करेंगे।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था विजय कुमार सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सोमवार, 26 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी राजीव कुमार शर्मा प्रातः 8:15 बजे झंडा रोहण करेंगे। इसके पश्चात परेड द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी और देश की एकता व अखंडता की शपथ ली जाएगी।
समारोह का मुख्य आकर्षण अलंकरण समारोह होगा।
जिसमें प्रदेश के 45 पुलिस अधिकारियों और मंत्रालयिक वर्ग के कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इन कार्मिकों को उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों, जांच में कुशलता और प्रशासनिक दक्षता के लिए उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजीपी डिस्क और प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
यह सम्मान न केवल वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों के लिए है, बल्कि उन मंत्रालयिक कार्मिकों के लिए भी है जो पर्दे के पीछे रहकर पुलिस प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।




















