भव्य लायंस तिरंगा यात्रा में गूंजा देशभक्ति का संदेश

0
56
The message of patriotism resonated throughout the grand Lions Tricolor Yatra.
The message of patriotism resonated throughout the grand Lions Tricolor Yatra.

जयपुर। लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के तत्वावधान में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य लायंस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन सुधीर वाजपेई, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आशुतोष वशिष्ठ, लायन अंजना जैन एवं लायन सुमेर जैन ने जय क्लब से सेंट्रल पार्क तक निकाली गई तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

यात्रा में लायंस सदस्यों, गणमान्य नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक चेतना का संदेश देना रहा। कार्यक्रम के कन्वीनर एम.जे.एफ. लायन आलोक अग्रवाल एवं कोऑर्डिनेटर पी.डी.जी. लायन विमल बज रहे। तिरंगा यात्रा में द्वितीय वाइस गवर्नर एम.जे.एफ. लायन आर.एस. मदान सहित जयपुर के अनेक लायंस क्लबों की सराहनीय सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here