जयपुर। जयपुर परिवार सेवा समिति के बैनर तले दस दिवसीय श्री शिव पुराण कथा और श्री महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ का आयोजन 20 मार्च को किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता के लिए मोती डूंगरी गणेश जी को कार्यक्रम संयोजक अखिलेश अत्री व समिति के अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर महंत कैलाश शर्मा के साथ न्योता दिया।
कार्यक्रम संयोजक अखिलेश अत्री ने बताया कि आयोजन के तहत भारत के प्रसिद्ध शिव महापुराण कथावाचक, अनन्य शिवभक्त एवं प्रेरक आध्यात्मिक प्रवक्ता परम श्रद्धेय पं. प्रदीप मिश्रा महाराज (सीहोर वाले) अपनी वाणी से जयपुर वासियों को शिव कथा सुनाएंगे। इस मौके पर कलश यात्रा सहित कई आयोजन होंगे। इस आयोजन को लेकर जयपुर वासियों में खासा उत्साह है। आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस विराट धार्मिक आयोजन के सफल संचालन के लिए विप्र फाउंडेशन, सद्भावना परिवार सहित अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों ने सक्रिय दायित्व स्वीकार किया है। सभी संगठनों के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन जयपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के धार्मिक इतिहास में एक उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायी अध्याय स्थापित करेगा।




















