जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रातः 8.15 बजे पुलिस कमिश्नरेट में झंडारोहण किया। मित्तल ने इस मौके पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रशासन एवं यातायात) योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजेश कांवत, पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा, अपराध अभिजीत सिंह, यातायात सुमित मेहरड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पार्थ शर्मा, लाखन मीणा, राजेंद्र सिंह सहित पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



















