जयपुर। खोरा बीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 2 किलो नकली सोना,चांदी जैसी धातु का एक सिक्का, एक मोबाइल फोन और 2 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को जमीन में गड़ा खजाना मिलने की झूठी कहानी सुना कर लाखों रुपये की ठगी करते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि खोरा बीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश मालसिंह (58) निवासी झांसी (उत्तर प्रदेश),सूरज सोलंकी (29) निवासी सिकंदरा आगरा (उत्तर प्रदेश) और शांति देवी (35) कानपुर (उत्तर प्रदेश)गिरफ्तार किया गया है।
जो जयपुर में खानाबदोश रेलवे स्टेशन के आसपास रहते है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग अक्सर शराब के ठेकों के आसपास घूम कर ऐसे लोगों को निशाना बनाता था। जो आसानी से लालच में आ सकते थे। आरोपी नकली सोने को असली बताकर बड़ी रकम ऐंठने की फिराक में रहते थे।
एसीपी झोटवाड़ा आलोक सैनी ने बताया कि सोमवार को खोरा बीसल थाना के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया- खोरा बीसल थाना क्षेत्र में बेनाड़ फाटक के पास ठगी करने वाली गैंग के सदस्य जेसीबी से खुदाई में जमीन में सोना मिलने की मनगढ़ंत कहानी बनाकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है।
जहां आरोपियों ने पीडित प्रकाश मीणा को 2 किलो नकली सोना दिखाकर उससे 15 लाख रुपये ठगने की योजना बनाई थी। सौदे के दौरान सतर्क पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर एक आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों एवं पूर्व में की गई ठगी की घटनाओं की जानकारी जुटा रही है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अभिषेक स्वामी एवं कांस्टेबल रामसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




















