जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल एवं तीन गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने गजराज सिंह उर्फ राहुल उर्फ गंजा (25) निवासी रींगस जिला सीकर हाल झोटवाड़ा जयपुर,अंगद तिवाड़ी उर्फ राजू (29) निवासी मैरवा, जिला सिवान (बिहार) हाल झोटवाड़ा जयपुर और मनीष कुमार दुबे उर्फ नेपी (25) निवासी मैरवा जिला सिवान (बिहार) हाल झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल तथा तीन गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए।
आरोपियों ने पूछताछ में मुरलीपुरा, विश्वकर्मा और बिंदायका थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पहले गलियों में घूमकर मोटरसाइकिलों की रेकी करते थे और देर रात मौका पाकर वाहनों की चोरी करते थे। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी मोटरसाइकिलों व गैस सिलेंडरों की चोरी कर उन्हें बेच देते थे। आरोपियों से आगे भी पूछताछ जारी है और अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे की संभावना है।



















