जयपुर। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की ओर से जगतपुरा स्थित पोद्दार बिजनेस स्कूल में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों से पूरा माहौल गणतंत्र दिवस के रंग में सराबोर नजर आया। स्टूडेंट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आयोजन की शुरूआत गणेश एवं सरस्वती वंदना से हुई। स्टूडेंट्स ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति देते हुए भव्य नृत्य प्रस्तुतियां दी।
आयोजन के दौरान ग्रुप के चेयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं संविधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संविधान की जानकारी सभी स्टूडेंट्स को रखनी चाहिए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. अनुराधा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस से जुडी हुई विभिन्न जानकारियां सांझा की एवं देश की सेना की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।




















