जयपुर। देश की सबसे बड़ी सनातन आधारित टी-10 भारत सनातन प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल-2026) का बहुरंगीय पोस्टर राजधानी जयपुर में लॉन्च किया गया। पोस्टर का विमोचन दिल्ली के प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने किया। इस अवसर पर भारत सनातन प्रीमियर लीग के संस्थापक विजय शर्मा, सह-संस्थापक देव जोशी और आनंद मिश्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
विश्व सेवा शांति समिति जयपुर के मुख्य व्यवस्थापक अखिलेश अत्री ने बताया कि एसपीएल-2026 के तहत 4 व 5 फरवरी 2026 को जयपुर में निशुल्क क्रिकेट ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। इनमें 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी बिना किसी पंजीकरण शुल्क के भाग ले सकेंगे। चयनित खिलाड़ियों के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय टूर्नामेंट 13 से 15 मार्च 2026 तक इंदौर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लीग में देश के विभिन्न राज्यों से 8 टीमें भाग लेंगी, जिनके नाम भारत के महान वीरों और महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं, ताकि खिलाड़ी उनके त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा ले सकें। प्रतियोगिता टी-10 फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें कुल 15 मुकाबले होंगे। सभी मैच डे-नाइट प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल से पूर्व एक स्पेशल फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया जाएगा, जो आपसी सद्भाव और खेल भावना का प्रतीक होगा।
अखिलेश अत्री ने बताया कि ट्रायल्स के माध्यम से 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर विशेष क्रिकेट कैंप में प्रोफेशनल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कैंप से चयनित 16 खिलाड़ी एसपीएल-2026 में राजस्थान टीम “महाराणा प्रताप रणबांकुरे राजस्थान” की ओर से खेलेंगे। यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय गौरव क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें खेल के साथ संस्कृति और सेवा भावना को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एसपीएल-2026 की विजेता टीम को 31 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। आयोजकों के अनुसार लीग से आयोजकों और प्रायोजकों के माध्यम से प्राप्त राशि का उपयोग पूर्ण रूप से समाज सेवा के लिए किया जाएगा।
इसमें प्रत्येक रन पर 500 रुपये की राशि बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में राहत, आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के विवाह, एसिड अटैक पीड़िताओं के इलाज व पुनर्वास, गरीब बच्चों की शिक्षा तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित परिवारों की सहायता में खर्च की जाएगी।



















