जयपुर। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की महत्वांकाक्षी- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत मंगलवार को द्वारका-नागेश्वर-सोमनाथ के लिए विशेष ट्रेन हनुमानगढ़ जंक्शन से रवाना हुई। इस ट्रेन को श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन में श्रीगंगानगर जिले के 167 व हनुमानगढ़ जिले के 133 यात्री सवार हुए।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीकानेर रेलवे स्टेशन से 350 व जोधपुर के भक्त की कोठी रेलवे स्टेशन से 320 यात्रियों सहित कुल 970 वरिष्ठजन देश के उक्त प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। इसके बाद यह ट्रेन एक फरवरी को हनुमानगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की देखरेख के लिए एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो अनुदेशक एवं एक डॉक्टर व दो नर्सिंग कर्मचारी भी साथ भेजे गए हैं। यह विशेष ट्रेन पूर्णतः वातानुकूलित है। इसकी समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से कराई गई हैं। यात्रियों को भोजन आवास एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवायी गई हैं।
श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं और उनके लिए तीर्थ यात्रा जीवनभर की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ अनुभव है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हमारे बुजुर्ग सुरक्षित, सम्मानजनक और सुखद वातावरण में अपनी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर सकें।



















