पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

0
152

जयपुर। नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास सैनी और इंद्र सैनी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सामोद, जिला जयपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों को स्मैक की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर दबिश दी गई।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

तलाशी के दौरान उनके पास से स्मैक के अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसका उपयोग नशीले पदार्थों की सप्लाई में किया जा रहा था।
इस कार्रवाई में विशेष टीम के सदस्य महेश कुमार, मूलचंद, नरेंद्र, राकेश, रामवतार, शंकर, प्रमोद और बजरंग सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here