
जयपुर। विप्र फाउंडेशन जयपुर शहर ने यूजीसी द्वारा अधिसूचित ‘समता संवर्द्धन विनियम’ 2026 के विरोध में बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूजीसी के इस विनिमय को संवैधानिक समता और प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध बताते हुए इस पर पुनर्विचार अथवा संशोधन का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि नियम उच्च शिक्षा में समरसता के बजाय अविश्वास और टकराव को बढ़ावा देता है।
विप्र फाउंडेशन के जयपुर शहर अध्यक्ष महेंद्र शर्मा और जयपुर जोन के संगठन महामंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में कमल शर्मा, गिर्राज शर्मा, राजेश शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा, हरिकिशन शर्मा, राजकुमार प्रधान, योगेश शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, सिद्धार्थ जोशी, डिम्पल शर्मा, नीता शर्मा, किरण शर्मा, भंवर सिंह, अशोक वशिष्ठ, तुषार शर्मा, नवीन शर्मा, आलोक शर्मा, जीतू शर्मा आदि मौजूद थे।
विप्र सेना के जयपुर जिला अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने अपने खून से लिखा ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन उपाध्याय, युवा प्रदेश महामंत्री अक्षय शर्मा, रविकांत, राहुल दाधीच, अनुराग शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनीष चौमूवाल, पवन शर्मा, संजय शर्मा, सुशील शर्मा सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई शिक्षा, स्वाभिमान और अधिकारों की है। स इस काले कानून को जब तक वापस नहीं लिया जाता तब तक विप्र सेना पूरे देश में ज्ञापन देगी।



















