संघर्ष से सफलता तक मिला सबका साथ :अनिल अग्रवाल

0
62

जयपुर। दो लोगों से शुरू हुई एक कंपनी आज पूरे देश में प्रतिष्ठित आईटी कंपनी के रूप में कामयाबी का परचम लहरा चुकी है। ये कहना है जयपुर बेस्ड आईटी कंपनी एनएवी इंडिया के एमडी अनिल अग्रवाल का। वह बुधवार को कंपनी के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कंपनी के इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी सांझा करते हुए कहा कि हमने हेच फंड का काम पूरे देश में सबसे पहले शुरू किया, और कंपनी का यह काम बढ़ता गया।

उन्होंने बताया कि हेच फंड के क्षेत्र में कंपनी को ग्लोबल लेवल पर टॉप 10 में स्थान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि कंपनी में अधिकतर कार्मिक प्रदेश के ही है। उन्होंने प्रदेश की सरकारों को आईटी के क्षेत्र में सहयोगात्मक रवैया रखने वाला बताया। अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में जयपुर आईटी के बड़े हब के रूप में अपनी पहचान विकसित करेगा, यह तय है।

इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड लवलिश रुपानी ने कहा कि सरकार की ओर से सीएसआर के अंतर्गत नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, इसमें चाइल्ड एजुकेशन पर फोकस रखा जाता है। कंपनी के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। तीन बैंड परफॉर्मेंस ने पूरे दिन माहौल को उत्सवी रंग में सराबोर रखा। शाम को सम्मान समारोह में कार्मिकों का सम्मान किया गया। इनमें कार्मिकों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here