जयपुर। जय मां सरस्वती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हसनपुरा में में पहली बार आयोजित वूमेंस ओलिंपिक्स में छात्रों की माताओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बचपन की यादें ताजा कीं। कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन गुजरात की डब्ल्यूपीएल क्रिकेटर खुशाली यादव ने किया।
राजीव नगर गार्डन में आयोजित खेलों में चम्मच-निंबू दौड़, बैलून पॉपिंग, रिंग हुपला, उल्टी दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें सभी धर्मों की महिलाओं की भागीदारी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। विजेता एवं प्रतिभागी माताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मीडिया टायकून व समाजसेवी वी.बी. जैन ने ऑटिज्म एवं बच्चों के साथ झंडा फहराकर समान अधिकार और सम्मान का सशक्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश की एकता, समानता और भाईचारा ही भारत की असली ताकत है।
विशिष्ट अतिथि यशवर्धिनी चौहान ने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। मंच संचालन रूप सिंह राठौड़ एवं टिया डीडवानिया ने किया। स्कूल निदेशक कैलाश सैनी व सचिव संजय देवेन्द्र सैनी ने अतिथियों का सम्मान किया, जबकि प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी सैनी ने आभार व्यक्त किया।




















