जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए नगरपालिका अनूपगढ़ श्रीगंगानगर के तीन कर्मचारियों को 48 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील कुमार (सहायक लेखाधिकारी), सुरेश कुमार (स्टोरकीपर) एवं भारत सोनी (कम्प्यूटर ऑपरेटर—निविदा) शामिल हैं। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी श्रीगंगानगर इकाई ने यह कार्रवाई की। आरोपियों ने परिवादी की फर्म के पेंडिंग बिलों के भुगतान की एवज में पूर्व में किए गए लगभग 4 लाख रुपये के भुगतान पर 12 प्रतिशत कमीशन के रूप में 48 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी श्रीगंगानगर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि सुनील कुमार एवं सुरेश कुमार द्वारा परिवादी से उसके पहले बिल की राशि 4,09,000 रुपये पर 15 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है तथा रिश्वत नहीं देने पर पेंडिंग बिलों का भुगतान रोकने की धमकी दी जा रही है। शिकायत का सत्यापन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा (एसीबी श्रीगंगानगर) के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।



















