जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में एक युवक के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्विफ्ट कार में आए चार-पांच बदमाश डंडे और सरिए से लैस थे। युवक के विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और हाथ-पैर तोड़कर फरार हो गए।
एएसआई उदयवीर ने बताया कि पीड़ित युवक (27) मूल रूप से करौली के बालाघाट का रहने वाला है और वर्तमान में खोह नागोरियान के लूनियावास में किराए से रहता है। जो गत दिनों पहले खातीपुरा रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से निकला था और गोनेर रोड स्थित रोपड़ा मोड़ पर बस का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान स्विफ्ट कार में सवार चार-पांच बदमाश वहां पहुंचे और युवक को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने कार से डंडे और सरिए निकालकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसे देखकर बदमाश युवक को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां जांच में उसके हाथ-पैर में फैक्चर होने की पुष्टि हुई है। एएसआई उदयवीर ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मारपीट और अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।




















