केबल से भरा ट्रेलर पलटा: बाल-बाल बचा चालक

0
158

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके के नींदड़ मोड़ पर बुधवार देर रात केबल से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। पुलिस के अनुसार सीकर की ओर से केबल के बड़े बंडल लेकर जयपुर आ रहा ट्रेलर रात नींदड़ मोड़ पर हाईवे से निकलते समय अचानक सामने मुड़ रही एक कार को बचाने के प्रयास में बेकाबू हो गया। चालक ने जैसे ही तेज ब्रेक लगाए, ट्रेलर संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेलर के पलटने से केबिन में चालक फंस गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भिजवाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर को सीधा करवाया गया। जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया गया। पुलिस के अनुसार हादसे में किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here