जयपुर। जयपुर में अवैध रूप से संचालित हुक्का क्लबों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक हुक्का क्लब पर छापेमारी की है। डीएसटी उत्तर और जालूपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 27 से अधिक हुक्के,फ्लेवर और अन्य सामग्री बरामद की है।
पुलिस के अनुसार यह हुक्का क्लब बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान क्लब में अवैध रूप से हुक्का पिलाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने मैनेजर भूपेंद्र सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में युवाओं को नशे की ओर धकेलने वाले अवैध हुक्का क्लबों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जालूपुरा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने क्लब से जब्त सामग्री को सीज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कोटपा एक्ट एवं अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।




















