जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने राजापार्क स्थित एक मोबाइल सर्विस सेंटर में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चोरी का माल खरीदने वाले दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन,कीमती पार्ट्स और अन्य एक्सेसरीज बरामद कर ली गई हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने राजापार्क स्थित एक मोबाइल सर्विस सेंटर में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद राशिद (27) निवासी गलता गेट सहित चोरी का माल खरीदने वाले तशरीफुल हक (44) निवासी पश्चिम बंगाल हाल शास्त्रीनगर जयपुर और सद्दाम हुसैन (32) निवासी पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में राशिद ने कबूल किया कि वह स्मैक के नशे का आदी है और अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । वहीं मुख्य आरोपी मोहम्मद राशिद के खिलाफ पूर्व में भी गलता गेट और बजाज नगर थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
जवाहर नगर थानाधिकारी महेश चन्द्र गुर्जर ने बताया कि 20 जनवरी 2026 को परिवादी राहुल सैनी ने मामला दर्ज करवाया था कि 19 जनवरी की रात चोरों ने राजापार्क स्थित रियल मी मोबाइल सर्विस सेंटर से रिपेयरिंग के लिए आए 14 मोबाइल फोन और पार्ट्स चुरा लिए थे । वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिव कुमार, कांस्टेबल धर्मपाल, मुकेश कुमार और अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही।



















