अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

0
56
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर बदमाश तुलसीराम (26) निवासी गंगापुर सिटी हाल खानाबदोश मानसरोवर,कालू उर्फ रईस (27) निवासी मालपुरा गेट जयपुर और सन्नी खान उर्फ मोईन(28) निवासी उत्तर प्रदेश हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो भीड़ भाड़ वाले इलाकों और सूने स्थानों पर खड़े वाहनों की रेकी करते थे। वे मास्टर की (नकली चाबी) का उपयोग कर चंद मिनटों में वाहन उड़ा ले जाते थे।

पुलिस अब इनसे शहर में हुई अन्य वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई को सांगानेर थानाधिकारी लिखमाराम के नेतृत्व में सउनि कृष्ण कुमार, कांस्टेबल शंकर लाल, दीपक और विष्णु कुमार की टीम ने अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here