विराट हिन्दू सम्मेलन का सिलसिला शुरू

0
68
The series of grand Hindu conferences has begun.
The series of grand Hindu conferences has begun.

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी में विराट हिन्दू सम्मेलन के आयोजन का सिलसिला शुरू हो गया है। यह क्रम एक माह तक चलेगा। इसी कड़ी में रोड नंबर 17 विश्वकर्मा की प्रताप बस्ती में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सालासर धाम के महंत डॉ. विष्णु दत्त शर्मा थे। उन्होंने हिंदू समाज से जातिगत भेदभाव भुलाकर समरसता पूर्वक रहने का आह्वान किया। उन्होंने सभी हिंदू आपस में भाई है, हिंदुओं की रक्षा ही हम सबकी दीक्षा है। विशिष्ट अतिथि हनुमान मंदिर आश्रम करतारपुरा के महंत गोपाल शरण ने भी आशीर्वचन दिए।

मुख्य वक्ता के रूप में संघ के प्रचारक एवं प्रांत के घोष प्रमुख मनोज कुमार ने समाज के सभी वर्गों को एक धारा में आने और सामाजिक समरसता पर जोर दिया। कार्यक्रम में राम दरबार की सजी झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में राजा पार्क के श्रीराम मंदिर में एक फरवरी को दोपहर 2 बजे से श्री राम बस्ती का विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के अंतर्गत एक भव्य शोभायात्रा परमानन्द भवन से प्रारंभ होकर राम गलियों के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: परमानन्द भवन पहुंचेगी।

गलता पीठाधीश्वर स्वामी सम्पत कुमार अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में हनुमान चालीसा पाठ होगा। इसके बाद उनके आशीर्वचन होंगे। महिला मंडली की ओर से भजन होंगे। मातृ शक्ति की ओर से भारत माता की महाआरती की जाएगी।

एक फरवरी को सुबह दस बजे से श्योपुर रोड स्थित चांदनी गार्डन में माधव बस्ती-श्योपुर, प्रतापनगर का विराट हिंदू सम्मेलन गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में होगा। हिंदू सम्मेलन के अवसर पर सम्मान समारोह भी होगा। दोपहर 12 बजे से संत आशीर्वचन होंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

इसी श्रृंखला में आदर्श नगर स्थित आनन्दपुरी पार्क में 1 फरवरी को सुबह 11 बजे से हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य वक्ता श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेंद्र आचार्य महाराज होंगे। इससे पूर्व धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से सुबह सवा नौ बजे बीस दुकान स्थित कृष्णा मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति सिर पर कलश लेकर चलेंगी। विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा आनन्दपुरी पार्क पहुंचेगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन सैनी ने बताया गया कि संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह आयोजन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गौरव एवं राष्ट्र सेवा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

आयोजन को सफल बनाने में अंजू शर्मा, विजेता खड़ोलिया, अनीता बैरवा, सविता चौहान एवं रजनी लालवानी सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सनातन संस्कृति, हिन्दू एकता और सामाजिक समरसता को सशक्त करने के उद्देश्य से विराट हिन्दू सम्मेलन 30 जनवरी को कालवाड़ रोड पीथावास की राधा विहार कॉलोनी के बी आर पैराडाइज में शाम सवा चार बजे से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और एकात्मकता यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। हिंदू सम्मेलन का आयोजन सकल हिंदू समाज, हाथोज की ओर से किया जाएगा।

मानसरोवर में विराट हिंदू सम्मेलन 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे से भारत माता पार्क के राधा गोविंद मंदिर में आयोजित होगा। हिंदू सम्मेलन के पूर्व 7 फरवरी को मातृशक्ति की ओर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा 7 फरवरी को सुबह 11 बजे किरण पथ स्थित किरण पथ स्थित गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर मोती पथ, रजत पथ मुख्य मार्ग से राधा गोविंद मंदिर में पहुंचेगी। कलशों का वितरण प्रारंभ हो गया है।

जवाहर नगर बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और स्थानीय कार्यकर्ताओं के सतत प्रयासों से हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं की निष्ठा, परिश्रम और सामाजिक समरसता के संकल्प उभरा।

सम्मेलन में हिंदू की व्यापक और राष्ट्र हितकारी परिभाषा को प्रभावी शब्दों में प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू यानी राम, और राम यानी राष्ट्र का मंगल। जो व्यक्ति राष्ट्र के कल्याण के लिए तन-मन-धन से समर्पित होकर, आवश्यकता पड़ने पर अपने प्राणों की आहुति देने को तत्पर रहता है, वही सच्चा हिंदू कहलाता है।

मुख्य वक्ता पर्यावरण गतिविधि के संयोजक अशोक शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए समाज का हर नागरिक शरीर, बुद्धि और चरित्र से बलशाली बने। अपनी बल, बुद्धि और विद्या के माध्यम से भारत माता को सशक्त, समृद्ध और समर्थ बनाने का संकल्प ही इस हिंदू सम्मेलन का मूल भाव है। अन्य वक्ताओं ने युवाओं से अनुशासन, सेवा, समर्पण और राष्ट्र प्रेम को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here