बॉटल फॉर चेंज की पहल के तहत 1 हजार 175 किलोग्राम के प्लास्टिक का उपयोग कर बनाई 15 बेंचेज

0
65
Under the Bottle for Change initiative, 15 benches were made using 1,175 kilograms of plastic.
Under the Bottle for Change initiative, 15 benches were made using 1,175 kilograms of plastic.

जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान बिसलेरी टीम की ओर से 1 हजार 175 किलोग्राम के प्लास्टिक की बोतलों को एकत्रित कर रिसाइकिलिंग के माध्यम से 15 बेंचेंज का निर्माण कर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की सुर्पुद की गई।

शासन सचिव-युवा मामले एवं खेल विभाग तथा अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद डॉ. नीरज कुमार पवन ने बिसलेरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह हरित खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में हमारी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके अलावा यह कोशिश बेंच ऑफ ड्रीम्स कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मदद करते हुए पुनर्चक्रण और सतत जीवन शैली की संस्कृति को प्रेरित करेगा।

डॉ. पवन ने कहा कि संस्था का यह प्रयास सर्कुलर इकोनॉमी का बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें फेंके गए प्लास्टिक को उपयोगी और रोजमर्रा के उत्पादों में बदला जाता है।
इस मौके पर सीएसआर एग्जीक्यूटिव वीनी भारद्धाज को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के दौरान पीने के पानी की बोतलों को एकत्रित कर 60 किलो के बोतलों के ढक्कन को रीसाइक्लिंग कर एक बेंच का निर्माण किया गया। बेंच पर अन्तर्राष्ट्रीय संस्था माउथ एंड फुट पेंटिग आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के प्रतिभाशाली कलाकारों के द्वारा अनोखी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here