आईआईएस विश्वविद्यालय में कॉसमॉस का हुआ भव्य आगाज

0
81
Cosmos was launched with great fanfare at IIS University.
Cosmos was launched with great fanfare at IIS University.

जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) जयपुर परिसर में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव कॉसमॉस 2026 का गुरुवार को रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चांसलर अमित गुप्ता उपस्थित हुए। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों की ऊर्जा,रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता देखने लायक रही। कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी काउंसिल द्वारा फ्लैश मॉब से की गई। जिसने माहौल को उत्साह से भर दिया।

महोत्सव के पहले दिन संगीत, नृत्य, क्रिएटिव रिले, अल्फ़ाज़ ओपन माइक, रागा (सोलो,ग्रुप सिंगिंग), एड-मैनिया, एक्सचेंज विज़न्स और नृत्यमाया सोलो डांस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलग अलग महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने बॉलीवुड और राजस्थानी संगीत पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिन का समापन लेविटान्ज़ डांस पार्टी के साथ हुआ।

कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. राधिका शर्मा ने बताया कि कॉसमॉस 2026 का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी सृजनात्मक प्रतिभा अभिव्यक्त करने का मंच प्रदान करना है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टॉल्स भी लगाई जिनमें खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोगोंको भीड़ उमड़ी। आईआईएस विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार और प्रो वाइस चांसलर डॉ. राखी गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here