श्री खोले के हनुमान मंदिर की ओर से स्कूलों में गर्म जर्सियों का वितरण

0
86

जयपुर। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के संस्थापक श्री ब्रह्मलीन पंडित राधेलाल चौबे जी के प्रेरणानुसार प्रतिवर्ष की भांति सारकारी स्कूलों में गर्म जर्सियों का वितरण करने की परंपरा को निभाते हुए आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलाई पंचायत में दो स्कूलों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालवास में 7 विद्यालयों और फुटोलाव में 5 विद्यालयों में करीब 1650 जर्सियों का वितरण किया गया।

श्री नरवर सेवा समिति के महामंत्री बृज मोहन शर्मा ने बताया कि रामगढ़ तहसील की पंचायत समितियों में समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, समिति के सदस्य रामदयाल गुप्ता आदि द्वारा सभी ने पंचायत समिति में जाकर बच्चों को गर्म जर्सियों का वितरण किया गया। समिति द्वारा करीब साढ़े पांच हजार जर्सियों को बांटने का लक्ष्य तय किया गया है। और अन्य स्कूलों में समिति द्वारा जर्सियां बांटने का कार्यक्रम जारी रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पीईओ द्वारा स्कूलों के नाम व छात्रों की संख्या का विवरण लिए जाते हैं। उन्हीं के अनुसार जर्सियों का वितरण किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here