
जयपुर। द पैलेस स्कूल में विद्यालय की रजत जयंती के अवसर पर फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘‘एच्ड इन सिल्वर’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं विद्यालय की संस्थापिका, दीया कुमारी ने पूजा अर्चना की तथा अपने कर-कमलों से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान दीया कुमारी ने विद्यालय के ‘‘कनेक्ट इंटरैक्ट क्लब’’ के विद्यार्थियों के साथ मिलकर सामुदायिक सेवा के अंतर्गत खिचड़ी तैयार करने तथा उसे जरूरतमंदों में वितरित करने में सहयोग किया, जिससे छात्रों को करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का संदेश मिला।
कार्यक्रम के दौरान हिज हाइनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह एवं प्रिंसेस गौरवी कुमारी वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह प्रदर्शनी विद्यालय की स्थापना के प्रारंभ से लेकर वर्तमान तक के 25 वर्षों की अविस्मरणीय यात्रा को दर्शाती है तथा एक दृश्यात्मक गाथा प्रस्तुत करती है। जो विद्यालय की संस्थापिका दीया कुमारी जी की दूरदर्शी सोच और उनकी स्थायी विरासत को समर्पित है।



















