जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में गुरुवार देर रात कार में सवार होकर चार-पांच बदमाशों ने कार सवार को जबरन रोका और उसके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
आरोपियों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित जैसे-तैसे थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ लूट व मारपीट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
एएसआई विजय सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित रोड नंबर- 6 निवासी विजय कुमार (35) अपनी कार से चरण नदी से रोड नंबर -5 की ओर जा रहा था। इसी दौरान 5 नंबर पुलिया के सामने एक तेज रफ्तार हुडई कार आई और उसकी कार के आगे आकर रुक गई। कार में सवार 4-5 लड़के नीचे उतरे और विजय को कार से नीचे उतार कर मारपीट करने लगे।
अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित से मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखे करीब 15 हजार रुपए और कार में रखा सामान छीन लिया और घायल अवस्था में विजय को छोड़कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार बदमाशों की आसपास के इलाके में छानबीन भी की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।




















