जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बीकानेर जिले में रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तौलियासर की नर्सिंग ऑफिसर को डेढ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर इकाई ने यह कार्रवाई शुक्रवार को अंजाम दी।
एसीबी पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोलियासर तहसील श्री डूंगरगढ़ जिला बीकानेर की नर्सिंग ऑफिसर रेखा को 1 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर ने ममता कार्ड बनवाने तथा पूर्व डिलीवरी से संबंधित डिस्चार्ज सर्टिफिकेट को ऑनलाइन करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।
इस संबंध में एसीबी बीकानेर को शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद एसीबी बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। ट्रैप के दौरान नर्सिंग ऑफिसर को रिश्वत की राशि लेते हुए मौके पर ही दबोच लिया गया।




















