जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित के बाद रामधुनी व गांधीजी के प्रिय भजनों का गान हुआ। प्रातः 11 डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री एस सेंगाथिर, हवा सिंह घुमरिया, रुपिंदर सिघ, भूपेंद्र साहू, बीजू जार्ज जोसेफ सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलोनी में मचाया तांडव
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक हिस्ट्रीशीटर डेढ दर्जन साथियों के साथ चार-पांच कारों में सवार होकर कॉलोनी में पहुंचे ओर जमकर तांडव किया।
हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली -गलौच करते हुए घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की जिसके बाद आरोपियों ने एक घर पर जमकर पत्थराव किया।
जिसके बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई। पीड़ित परिवार बदमाशों से लौटने की गुहार लगाते रहें। शोर-शराबे की आवाज सुन कॉलोनी वासियों मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
बदमाशों के चले जाने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात कार सवार बदमाश सहित हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर सेक्टर-10 निवासी किशन मीणा (32) ने मामला दर्ज कराया है कि गुरुवार रात करीब 9 बजे वह गोपालपुरा से घर आ रहा था। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी अपने 15-20 साथियों के साथ उसका पीछा करने लग गया। शातिर हिस्ट्रीशीटर ने चलती कार में उसे गलत तरीके से ओवर टेक कर कार को पलटने का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित ने कार नहीं रोकी और वो जैसे -तैसे अपने घर पहुंच गया।
जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गया और अपने साथियों के साथ गाली-गलौच करने लग गया। बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए उसके घर पर पत्थर बरसाएं।
शोर -शराबे की आवाज सुन कॉलोनीवासियों की भीड़ जमा होने लगी तो हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी, अक्षय सैनी, हनी टाइगर, रोहित वर्मा समेत अन्य करीब 15 लोग अपनी -अपनी कारों से फरार हो गए। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।




















