श्री कृष्ण सेना ने पूरा किया सौ दिन का गौ सेवा संकल्प

0
197
Shri Krishna Sena has completed its 100-day cow service pledge.
Shri Krishna Sena has completed its 100-day cow service pledge.

जयपुर। श्री कृष्ण सेना गौ सेवा संगठन ने गोवर्धन पूजा (22 अक्टूबर 2025) के दिन लिए गए सौ दिन नियमित गौ सेवा के संकल्प को 30 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इस दौरान संगठन ने जयपुर के वीकेआई क्षेत्र के नंबर 2, 5, 7, 18, 19 सेक्टर सहित विद्याधर नगर के विभिन्न इलाकों में जहाँ-जहाँ गौ माता मिली, वहां सेवा कार्य किया।

संगठन के संयोजक और अध्यक्ष इंद्राज तसीड ने बताया कि सौ दिन के संकल्प के दौरान गौ माता को चारा, पानी, देखभाल और संरक्षण जैसी सेवाएँ निरंतर दी गईं। श्री कृष्ण सेना ने स्पष्ट किया कि यह सेवा यहीं नहीं रुकेगी,बल्कि आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

तसीड ने कहा कि गौ सेवा के साथ-साथ अब गौ माता के हक और अधिकारों की लड़ाई भी लड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में संगठन की पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस सेवा अभियान में संदीप, अजय, राहुल, आर्यन, शिवा, भोमा राम, जयंत, मुरारी, अमित और विक्रम सहित पूरी टीम शामिल रही। संगठन अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि “कुछ नेता धर्म की राजनीति करते हैं। जब मंदिर और गाय की बात आती है तो ऐसे लोग नजर नहीं आते।

विधायक बालमुकुंद आचार्य जैसे लोग सिर्फ बयानबाजी करते हैं, जमीनी स्तर पर सेवा दिखाई नहीं देती। इस तरह की राजनीति देश और समाज के लिए सही नहीं है। श्री कृष्ण सेना ने दो टूक कहा कि उनका उद्देश्य सेवा, संरक्षण और संवेदनशील समाज का निर्माण है और इस राह पर संगठन पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here